UP Police News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में प्रशासनिक सशक्तिकरण और कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रविवार को जारी सूची के अनुसार कुल 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस सूची में कई अहम जिलों के पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ पदों पर बदलाव किए गए हैं।
आईपीएस तरुण गाबा, जो अब तक प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर थे, उन्हें लखनऊ का आईजी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब आईपीएस जोगिंदर कुमार को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वे 2007 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में आईजी कानपुर के पद पर कार्यरत थे। आईपीएस आशुतोष कुमार, जो अब तक आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे, को अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है।
वहीं हाल ही में आईजी लखनऊ बनाए गए आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल का तबादला निरस्त कर दिया गया है। अब उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चंद्र, जो अब तक अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर थे, को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), कानपुर बनाया गया है। आईपीएस संजीव त्यागी और प्रदीप गुप्ता को डीआईजी, कारागार प्रशासन एवं सुरक्षा नियुक्त किया गया है।
आईपीएस हेमंत कुटियाल को डीआईजी, एसएसएफ (विशेष सुरक्षा बल) बनाया गया है। आईपीएस रामबदन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त, आगरा पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस रमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानायक, 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद और आईपीएस अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ नियुक्त किया गया है।
इस तबादला सूची को उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश द्वारा जारी किया गया है। यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े…
