Ghaziabad News : थाना मसूरी क्षेत्र में पुलिस ने नोएडा के फेज-3 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ की हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 25 मई की रात झील तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।
Ghaziabad News : कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद
भागते समय आरोपी की बाइक फिसल गई, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है, जो मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, अब्दुल रहमान पर पहले से ही 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह मुठभेड़ उस हत्याकांड से जुड़ी है, जिसमें 25 मई को नोएडा पुलिस की टीम एक वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने नाहल गांव पहुंची थी। आरोपी को पकड़ने की कोशिश के दौरान उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग कर दी। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ को सिर में गोली लग गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News: यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर पुलिस लाइन में प्रतिनिधिमंडल और एसीपी ट्रैफिक की बैठक
