Ghaziabad Accident: कवि नगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर दर्दनाक हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जाकर टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में पेड़ से टकराई, जिसके चलते गाड़ी का आगे का आधा हिस्सा पिचक गया।
यह है पूरा मामला
Ghaziabad Accident: काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह हादसा बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे हुआ। हादसे में कार सवार 21 वर्षीय आयुष और 19 वर्षीय अर्जुन मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका कॉलोनी के निवासी थे। बताया जा रहा है कि हादसा कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
तेज रफ्तार बनी वजह
Ghaziabad Accident: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। गाड़ी की हालत देख कर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौके से गुजर रहे स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना 112 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से मिली, जिसके बाद कविनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल, संजय नगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच- पड़ताल में जुट गई है। इस दुखद हादसे से इलाके का माहौल गमजदा है।
