Meerut News : मेरठ जिले की सरधना कोतवाली क्षेत्र में प्रस्तावित चार नई पुलिस चौकियों में से पहली चौकी अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। दौराला रोड स्थित गंगनहर पुल पर स्थापित इस हाईटेक चौकी का शुक्रवार को एसएसपी विपिन ताडा ने विधिवत उद्घाटन किया।
Meerut News : हाईटेक सुविधाओं से लैस है चौकी
इस नई पुलिस चौकी को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। चौकी परिसर में ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम और अधिकारियों के सीयूजी नंबर प्रदर्शित किए गए हैं ताकि आमजन सीधे संपर्क कर सकें। इस अवसर पर इंस्पेक्टर प्रताप सिंह और उनकी टीम ने हवन-पूजन कर शुभारंभ किया।
Meerut News : तीन ओर चौकियों की तैयारी जारी
एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी दी कि सरधना क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से तीन अन्य पुलिस चौकियां भी प्रस्तावित हैं। ये चौकियां अटेरना पुल, भमोरी गांव, और नानू में स्थापित की जाएंगी।
जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि यह चौकी यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होगी। खासकर कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों में यहां तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम रहेगी। इस मौके पर एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, सीओ संजय कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, सरूरपुर एसओ अजय कुमार शुक्ला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
