GDA Housing Scheme : गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके के निवासियों के लिए राहत की खबर है। वर्षों से जर्जर हालात में पड़े फ्लैटों की अब सूरत बदलने वाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इन पुराने और खस्ताहाल भवनों को गिराकर उनकी जगह बहुमंजिला आधुनिक इमारतें बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
GDA Housing Scheme : 1989-90 में बनी थी योजना, अब होगा पुनर्विकास
तुलसी निकेतन योजना की शुरुआत वर्ष 1989-90 में हुई थी। लगभग 7.83 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस योजना के तहत 2292 फ्लैट्स बनाए गए थे, जिनमें 2004 EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और 288 LIG (निम्न आय वर्ग) के फ्लैट शामिल हैं। साथ ही लगभग 60 दुकानों की व्यवस्था भी की गई थी। फिलहाल इस कॉलोनी में करीब 20 हजार लोग रह रहे हैं, लेकिन समय के साथ इमारतों की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। प्लास्टर गिरने और संरचनात्मक क्षति की घटनाएं आम हो गई थीं, जिससे लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर थे।
GDA Housing Scheme : GDA ने शुरू की सर्वे प्रक्रिया
गुरुवार को GDA सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने तुलसी निकेतन का निरीक्षण किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व निवासियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास योजना के तहत न केवल मजबूत बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी, बल्कि कॉलोनी में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। राजेश कुमार ने भरोसा दिलाया कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए की जाएगी। इस मौके पर GDA के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, स्थानीय पार्षद यशपाल पहलवान और पूर्व पार्षद विनोद कसाना मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
