Sunny Leone News : सोशल मीडिया पर चर्चा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गेमचेंजर स्कीम महतारी वंदन योजना का लाभ एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी को भी मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलते ही राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस योजना पर बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि योजना के माध्यम से गलत नामों को राशि ट्रांसफर की जा रही है। सनी लियोनी के नाम के लाभार्थी के खाते में पिछले 10 महीने से हर माह 1000 रुपये दिए गए हैं।
Sunny Leone News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, राज्य के बस्तर इलाके में महतारी वंदन योजना का लाभ बस्तर में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोन को मिल रहा है। सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर इसी नाम से हितग्राही रजिस्टर्ड है। वेब साइट में पंजीयन क्रमांक MVY006535575 डालने पर हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का जॉनी सींस आ रहा है। हितग्राही को बाकायदा योजना के शुरुआत होने से अब तक हर महीने खाते में एक हजार रुपए की राशि डाली जा रही है।
Sunny Leone News : कांग्रेस ने सरकार पर बोले हमला
अभिनेत्री सनी लियोन का फर्जी नाम सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों को शुरू से ही आभास था कि महतारी वंदन के नाम से छत्तीसगढ़ की माता-बहनों के नाम से सरकार बड़ा घोटाला कर रही है। कौन है यह सनी लियोन जिसके खाते में पैसा जा रहा है? कौन है इसका सूत्रधार यह जांच का विषय है। सरकार को पता करना चाहिए कि कहीं करीना कपूर के नाम से भी पैसा तो नहीं जा रहा है। महतारी वंदन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है इसलिए इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चा तेज होने लगी तो प्रशासन ने इस पंजीयन को वेबसाइट से हटा दिया है और असल हितग्राही की खोज करनी शुरु कर दी है।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।