Noida News : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक महिला से 84 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक निजी बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सीतापुर निवासी सोनू पाल के रूप में हुई है, जो निजी बैंक की डिस-सास नगर (पंजाब) शाखा में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार सोनू का मुख्य कार्य साइबर ठगों को फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराना था।
Noida News : डिजिटल अरेस्ट कर की गई थी करोड़ों की ठगी
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि बीते वर्ष एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ठगों ने उसे पार्सल में ड्रग्स होने की धमकी देकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और 23 से 25 जून 2024 के बीच 84,16,989 रुपये की ठगी कर ली। इस दौरान महिला से उसके बैंक खातों से रकम ट्रांसफर करवाई गई। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी राम सिंह, नरेंद्र और अक्षय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि इन आरोपियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला सोनू पाल था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए बीते कई दिनों से प्रयासरत थी, जिसे बुधवार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
Noida News : ठगी का पैसा सोनू द्वारा खुलवाए खाते में ट्रांसफर हुआ
जांच में पता चला कि सोनू ने राम सिंह के नाम पर एक फर्जी चालू खाता खुलवाया था, जिसकी किट उसने अपने पास रख ली थी। इसी खाते में ठगी की 69 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर की गई थी। बदले में सोनू को मोटा कमीशन मिला। सोनू की भूमिका केवल खाता खुलवाने तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि वह पहले भी ऐसे कई खातों के जरिए साइबर ठगी में संलिप्त रहा है।
Noida News : पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनू जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनसे बैंक खाते खुलवाता था। बाद में वह खातों की किट और जानकारी खुद रखकर ठग गिरोह को सौंप देता था। जब इन खातों में ठगी की रकम आती थी, तो सोनू को कमीशन दिया जाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल उससे गहन पूछताछ जारी है और साइबर ठग गिरोह से जुड़े अन्य लिंक तलाशे जा रहे हैं।
यह भी पढ़े…
Noida News : वर्दी की सनक में बौखलाए सिपाही ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो सामने आने पर हुआ निलंबित
