Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित आस्था अस्पताल में 18 मई की रात हुए हंगामे के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रतिनिधियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की और पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर की।
अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि एक महिला मरीज के तीमारदारों ने इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की। आरोप यह भी है कि आरोपियों ने महिला स्टाफ के साथ अभद्रता और अश्लील हरकतें कीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
IMA के प्रतिनिधियों ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पुलिस को गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है की यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
पुलिस कमिश्नर ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में बाधा डालने और स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
