Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाले तीन बदमाशों में से दो को गोली लग गई, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 4 किलो चांदी के जेवर, हथियार और एक बिना नंबर प्लेट की काली अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ट्रोनिका सिटी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी गेट नंबर 2 पर पुलिस को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर वे बागपत रोड की ओर भाग निकले। मंडोला से आ रही पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश — अमीर और रितेश — को गोली लग गई। तीसरे आरोपी दीपक पाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, इन तीनों बदमाशों ने 12 मई को पूजा कॉलोनी, सोम विहार स्थित मनीष ज्वेलर्स की दुकान में हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट में इन्होंने लगभग 4 किलो चांदी के जेवरात ले लिए थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
