Ghaziabad News: गाजियाबाद। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई महिला की मौत के मामले में मृतका के पिता ने सास, ससुर, जेठ, जेठानी व ननद पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
कमल विहार कालोनी में रिंकू खान रहते है। वह ट्रक ड्राइवर है, उनका विवाह जून 2017 वर्ष में गांव चंदनपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी निवासी हसमुद्दीन की बेटी निशा से हुआ था। निशा के पिता हसमुद्दीन ने बताया कि विवाह में सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि उनके द्वारा दिये गये दहजे से बेटी के ससुराल वाल खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही सास वहीदन, ससुर इसाक, ननद रुबीना, जेठ इसरार व जेठानी चांदनी उसके साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। इस बीच बेटी को दो लड़क व एक लड़की हो गई। बावजूद इसके उनका व्यवहार नहीं बदला। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे बेटी ने अपने भाई मोनिस को फोन करके बताया कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है साथ ही उसे जान से मारने की बात कर रहे है, इसलिये भाई तु मुझे यहां से आकर ले जा। जिस पर भाई ने अगले दिन ससुराल आने की बात कहीं। अगले दिन सुबह दामाद ने बेटे को फोन कर बेटी की मौत होने की सूचना दी। उन्होंने पुलिस से बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतका के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
