Mahakumbh 2025 : यूं तो प्रयागराज महाकुंभ मेले से जुड़े तमाम वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिनमें से कुछ तो ऐसे है जो रातों-रातों वायरल हो गए। इसमें IIT बाबा, कांटे वाले बाबा और मोनालिसा शामिल है। लेकिन इस बीच एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, संगम नगरी में एक पुलिसकर्मी महाकुंभ के दौरान अपनी 36 साल पुरानी क्लासमेट से अचानक मिले फिर दोनों के बीच जो मजेदार बातें हुई पुलिसकर्मी उसे अपने मोबाइल फोन में कैद करा और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी का नाम संजीव कुमार है और उनकी दोस्त का नाम रश्मि गुप्ता है। संजीव की ड्यूटी महाकुंभ में लगी थी। रश्मि भी महाकुंभ में आई थीं। दोनों ने इस दौरान बचपन की बातें कीं। वायरल वीडियो में संजीव, रश्मि से बातचीत करते दिखे। संजीव ने पूछा कि महाकुंभ की व्यवस्था कैसी है? इस पर रश्मि जो लखनऊ के एक कॉलेज में टीचर हैं, उन्होंने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी है, साथ ही दोस्त (संजीव) की मदद से उन्हें और सहूलियत हो गई।
रश्मि ने कहा- संजीव बचपव में काफी इंट्रोवर्ट हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी पर्सनालिटी काफी अच्छी हो गई है, इस बात पर चुटकी लेते हुए संजीव ने कहा- अब तो उम्र 55 साल से अधिक हो गई है, अगर स्कूल टाइम में ही आप और अन्य लड़कियों ने ये बात कही होती तो हमारा समय अच्छा गुजरता, उन्होंने कहा, ‘उस वक्त उन्होंने हमें जरा भी घास नहीं डाली, हमें भैरो बाबा का गण (भूत-पिसाच) समझती थीं, इनका गैंग नमस्ते-गुड मॉर्निंग का भी जवाब नहीं देता था, अब ये तारीफ कर रहीं, जो झूठी है, कोई बात नहीं, मैं झूठी तारीफ भी स्वीकार करता हूं।’
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/02/nW47ofK-Y-tWEoU3.mp4?_=1इस पर रश्मि ने कहा कि उम्र के साथ मैच्योरिटी आती है। अब समझ आता है कि क्या अच्छा है और क्या खराब। हालांकि, संजीव ने इस पर भी अपनी खिंचाई जारी रखी और कहा कि हम तो अभी भी भोंदू (बुद्धू) ही हैं। लेकिन ये टीचर हैं, इसलिए मैच्योर भी हैं। इसलिए हम इनकी ये बात भी मानते हैं। खैर इतने साल बाद महाकुंभ में मुलाकात हुई थी, लेकिन इस मुलाकात में भी इन्होंने इतने मोहब्बत से हमें जलील किया. टीचरों की इसी अदा पर हम फिदा हैं।
फिलहाल, वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे है कि ‘महाकुंभ में इस बार कोई बिछड़ा नहीं, बल्कि मिला है।’ पुलिस अधिकारी ने तो अपने मन की ही बात कह डाली। बचपन के साथी से मुलाकात होता बेहद खुशी देता है।
यह भी पढ़े…
Mahakumbh 2025 : DGP ने थपथपाई यूपी पुलिस की पीठ कहा- ‘ऐसे आयोजन का मॉडल पहले…’
