Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी अपने पति को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। मारपीट से परेशान पति ने एसपी ऑफिस में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
Madhya Pradesh News : पहले पढ़े मामला…
दरअसल, मूल रूप से सतना के धवारी निवासी लोकेश ने पन्ना एसपी ऑफिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी जून 2023 में ललितपुर निवासी हर्षिता रैकवार से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी, सास और साला उनसे रुपए और सोने-चांदी की मांग करने लगे। लोकेश का कहना है कि उसने गरीब घर की लड़की से शादी की थी और कोई दहेज भी नहीं लिया था। 20 मार्च को लोकेश के साथ हुई मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पत्नी और सास लोकेश के साथ मारपीट कर रही हैं, जबकि वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है।
Madhya Pradesh News : पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एसपी को लोकेश ने बताया कि मुझे कई चोट आईं, जिस पर मैंने सिटी कोतवाली सतना में रिर्पोट दर्ज कराई है। पत्नी उसे माता-पिता और दोस्तों से मिलने-जुलने से रोकती है। वह अपनी शादी योग्य बहन की मदद भी नहीं कर पा रहा हैा। घर में अकेले कमाने वाले लोकेश को पत्नी की ओर से लगातार गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ रहा है। पत्नी हर्षिता रैकवार धमकी देती है कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार डालूंगी। तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और जेल भिजवा दूंगी। जिससे मैं बहुत भयभीत और परेशान हो चुका हूं। पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Madhya Pradesh News : पन्ना SP मामले में क्या बोले ?
पन्ना एसपी साई एस थोटा ने बताया कि मेरे पास एक फरियादी आया था, जो लोको पायलट है। उन्होंने सीसीटीवी वीडियो दिखाया, जिसमें उनकी पत्नी बुरे तरीके से उनके साथ मारपीट करती दिख रही हैं। उन्होंने सतना में मामला दर्ज कराया है। अजयगढ़ थाना प्रभारी को भी मामले से अवगत कराया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
