Ghaziabad News : गाजियाबाद टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके में एक महिला को अपने पति की दूसरी शादी का विरोध करना भारी पड़ गया। महिला का आरोप है कि विरोध जताने पर उसके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे गंभीर रूप से घायल कर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Ghaziabad News : ससुराल वालों ने महिला को साथ रखने से किया इंकार
बता दें कि पीड़िता आशिया, जो गरिमा गार्डन निवासी मंजूर हसन की पुत्री हैं, दरअसल उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले आरिफ नामक युवक के साथ हुई थी। शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ समय से हालात बिगड़ने लगे। बता दें कि आशिया पिछले नौ महीनों से अपने भाई इमरान के घर पर रह रही हैं क्योंकि ससुराल पक्ष ने उसे अपने साथ रखने से साफ़ इनकार कर दिया।
Ghaziabad News : महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट
आशिया ने आरोप लगाया कि हाल ही में उसे जानकारी मिली कि उसके पति आरिफ ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली है। जब उसने इस बारे में स्पष्ट जानकारी जुटाई और विरोध जताने के लिए अपने सास-ससुर के घर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि आशिया के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजनों ने आशिया को तुरंत दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चला। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आशिया ने थाने पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई।
Ghaziabad News : पति समेत तीन पर एफआईआर
एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत के आधार पर टीला मोड़ थाने में शुक्रवार को पति आरिफ, ससुर निसार और सास अनवरी के खिलाफ धारा 323, 504, 506 और 498A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
यह भी पढ़े…
