ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों को लेकर पुलिस कप्तान डॉ. विपिन ताडा एक बार फिर सख्त नजर आए। दरअसल, बुधवार देर रात एसएसपी ने परतापुर थाने के कताई मिल चौकी प्रभारी एसआई रितुराज और कंकरखेड़ा थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी उमेश सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों पर अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप हैं।
Meerut News : चेन बरामदगी में गड़बड़ी का आरोप
परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कताई मिल चौकी के प्रभारी एसआई रितुराज की भूमिका एक सोने की चोरी की चेन की बरामदगी में संदिग्ध पाई गई है। उन्होंने बरामद की गई चेन को थाने के मालखाने में दाखिल तो कराया, लेकिन जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। इस पर एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच अब एसपी क्राइम को सौंपी गई है।
दूसरी कार्रवाई कंकरखेड़ा थाने के मुख्य आरक्षी उमेश सिंह के खिलाफ हुई है। उन पर आम जनता को डराने-धमकाने और रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतों की पुष्टि के बाद उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है। एसएसपी विपिन ताडा की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि मेरठ पुलिस में लापरवाही और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। विभागीय अनुशासन बनाए रखने के लिए एसएसपी ताडा पहले भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर चुके हैं।
यह भी पढ़े…
