Ghaziabad News: गाजियाबाद में बुधवार शाम आए भीषण आंधी और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज हवाओं, बारिश और ओलों के साथ आए इस तूफान ने भारी तबाही मचाई, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं और साथ ही व्यापक स्तर पर संपत्ति का नुकसान हुआ।
जान-माल का नुकसान
Ghaziabad News: गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से 40 वर्षीय मुझामिल की बाइक पर गिरकर मौत हो गई, जबकि एक 38 वर्षीय महिला (पानू देवी) की झुग्गी पर स्कूल की दीवार गिरने से जान चली गई।आपको बता दें की महिला के परिवार के अन्य लोग बबलू (13), संतोष (12) , गणेश (8), सर्फी कुमारी घायल है। 4 घायलों को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल भेज दिया गया है। दूसरी बहुत महर्षि दयानंद चौराहे के पास हापुड़ रोड पर हुई है। जिसमें डासना निवासी एक व्यक्ति की बाइक के ऊपर पेड़ गिरने से जान गई।
बुनियादी ढांचे को नुकसान
Ghaziabad News: तेज हवाओं और ओलों के कारण गाजियाबाद, नोएडा के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे और होर्डिंग गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कई इलाकों में तीन से पांच घंटे तक बिजली नहीं रही।
यातायात और परिवहन पर प्रभाव
Ghaziabad News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर एग्जिट के टोल प्लाजा का शेड उड़कर सड़क पर गिर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन पर पेड़ गिरने से रेल संचालन रुका रहा। आपको बता दें की तेज हवाओ के चलते सेवाएं प्रभावित हुईं, हालांकि रात तक अधिकांश सेवाएं बहाल कर दी गईं।
मौसम विभाग की चेतावनी
Ghaziabad News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि यह मौसम परिवर्तन हरियाणा पर बने चक्रवाती परिसंचरण और पंजाब से बांग्लादेश तक फैले ट्रफ के कारण हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज हवाओं की संभावना जताई है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
Ghaziabad News: प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य जारी है, और सड़कों से गिरे हुए पेड़ों और मलबे को हटाया जा रहा है।
