UP Police News : आम लोगों को सुरक्षा देने वाली कानपुर पुलिस इन दिनों खुद असुरक्षित महसूस कर रही है, और इसका कारण कोई अपराधी नहीं, बल्कि बंदरों का बढ़ता आतंक है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में बंदरों की शरारतों से न केवल पुलिसकर्मी बल्कि फरियादी भी परेशान हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब पुलिस ने लंगूर के कटआउट और पोस्टरों का सहारा लिया है। पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट सीपी और डीसीपी वेस्ट सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय इसी परिसर में स्थित हैं। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग फरियाद लेकर आते हैं और सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती हैं। लेकिन बंदरों के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है।
UP Police News : बंदरों के आतंक से पुलिसकर्मी परेशान
बंदर कभी ऑफिस में रखी फाइलों को फाड़ देते हैं तो कभी उन्हें लेकर भाग जाते हैं। कई बार वे फरियादियों के बैग और टिफिन छीनकर भाग जाते हैं, तो कभी गाड़ियों की सीटें फाड़ देते हैं। पुलिसकर्मियों की टोपियों तक को बंदर उठा ले जाते हैं और पेड़ों पर चढ़कर उन्हें फाड़ डालते हैं। चालान बुक से लेकर ऑफिस का जरूरी सामान तक इनकी शरारतों का शिकार बन रहा है। बंदरों से निपटने के लिए नगर निगम को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। आखिरकार, पुलिस ने लंगूर के कटआउट और पोस्टर परिसर में चारों ओर लगाने का निर्णय लिया, ताकि बंदरों को डराकर भगाया जा सके। हालांकि, इसका असर भी अब तक सीमित ही दिखाई दे रहा है।
UP Police News : डंडे लेकर कर रहे बचाव
परेशान पुलिसकर्मी अब डंडों का सहारा लेकर बंदरों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं कि बंदरों का आतंक बेकाबू हो गया है और वे इससे बेहद परेशान हैं। इस मुद्दे पर वरिष्ठ अधिकारी अब तक कोई बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन अंदरखाने में उनकी भी चिंता साफ नजर आ रही है।
यह भी पढ़े…
