Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के विक्रम एन्क्लेव और आसपास के इलाकों में रहने वाले नागरिक नगर निगम के खिलाफ खुलकर विरोध में उतर आए हैं। नाराज स्थानीय निवासियों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है और पलायन जैसे बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं। विरोध का कारण है नगर निगम की वह योजना, जिसके तहत गौर सिटी नाले को वॉर्ड नंबर 37, विक्रम एन्क्लेव के मुख्य नाले से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
Ghaziabad News : नाले से जलभराव की समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम एन्क्लेव का मुख्य नाला पहले से ही ओवरफ्लो और जाम की समस्या से जूझता है। ऐसे में गौर सिटी जैसे बड़े क्षेत्र का सीवरेज इस नाले में जोड़ने से शालीमार गार्डन मेन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन और विक्रम एन्क्लेव जैसे क्षेत्रों में बारिश के दौरान जलभराव और संपत्ति को नुकसान होने का खतरा और बढ़ जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ विक्रम एन्क्लेव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नरेंद्र बघेल का कहना है कि शुरुआत में नगर निगम ने बताया कि केवल नाले का निर्माण हो रहा है, लेकिन अब इसे हमारे मुख्य नाले से जोड़ने की बात सामने आ रही है। बारिश में हमारी दुकानें, घर और बेसमेंट पहले ही डूब जाते हैं। यह फैसला हमें और संकट में डालेगा।” उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही डीएलएफ और अन्य प्रभावित कॉलोनियों को भी इस विरोध में शामिल किया जाएगा।
Ghaziabad News : योजना को स्थगित करने की मांग
नगर निगम हिंडन एयरपोर्ट, अजंतापुरम और सिकंदरपुर गांव से होते हुए एक नया नाला बना रहा है, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन इसे विक्रम एन्क्लेव के पहले से ही चोक हो चुके मुख्य नाले से जोड़ने की योजना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराज़गी है। निवासियों का कहना है कि यह परियोजना बिना उचित योजना और जमीनी आकलन के बनाई गई है। यदि इसे लागू किया गया, तो मानव जीवन, संपत्ति और आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है।
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस योजना को तत्काल प्रभाव से स्थगित करे और जनहित में नए विकल्पों पर विचार करे। स्थानीय लोग साफ कह चुके हैं कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़े…
