Ghaziabad News : गाजियाबाद के विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWA) के प्रतिनिधियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने गौर एयरो सिटी सिकंदरपुर के नाले को विक्रम एंक्लेव वार्ड 37 के नाले से जोड़ने का विरोध किया। RWAs ने चेतावनी दी है कि यदि यह कार्य नहीं रोका गया, तो क्षेत्र के हजारों निवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और अंततः पलायन के लिए मजबूर होंगे।
Ghaziabad News : जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉक्टर हेडगेवार कुंज RWA के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बघेल, स्वामी विवेकानंद एंक्लेव निवासी कल्याण समिति के वेद प्रकाश शर्मा, शहीद भगत सिंह RWA के अध्यक्ष अन्नू पाहवा, छत्रपति शिवाजी सुधार समिति के एस.पी. सिंह, शालीमार गार्डन सुधार समिति के एस.के. शर्मा, श्रीराम सोसाइटी के हरीश खर्कवाल, विजय विहार के डॉ. गुलशाद, सूर्या पार्क के मुकेश यादव समेत 10 से अधिक आरडब्लूए अध्यक्ष शामिल रहे।
Ghaziabad News : अब पढ़े क्या है विवाद?
नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम गाजियाबाद गौर सिटी बिल्डर के लिए एक नाला बना रहा है, जिससे सिकंदरपुर एयरपोर्ट और आसपास की नई हाउसिंग सोसाइटीज़ गौर एयरो सिटी, अजंतापुरम आदि का सारा सीवर और गंदा पानी वजीराबाद जीटी रोड पार कर 80 फुटा रोड विक्रम एंक्लेव, वार्ड 37 के पुराने नाले में मिलाया जाएगा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह नाला पहले से ही छाबड़ा कॉलोनी, विक्रम एंक्लेव, बच्चा कॉलोनी, पप्पू कॉलोनी और शालीमार गार्डन जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, और पहले से ही गंदगी व ओवरफ्लो की समस्या झेल रहा है।
Ghaziabad News : जन-स्वास्थ्य और बाढ़ का खतरा
आरडब्लूए पदाधिकारियों ने बताया कि इस अतिरिक्त दबाव के कारण वार्ड 37 के 50,000 से अधिक लोगों को जलभराव, बीमारियों और स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ सकता है। RWAs ने मांग की है कि गौर सिटी सिकंदरपुर और अन्य हाईराइज सोसाइटीज़ का सीवर/नाला वार्ड 37 के नाले से न जोड़ा जाए और वैकल्पिक मार्ग निकाला जाए जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया, तो क्षेत्रवासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और कई निवासी अपने घर बेचकर पलायन के लिए विवश हो सकते हैं।
यह भी पढ़े…
