Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी में दिव्यांग बच्चों के लिए जिले का पहला स्पेशल स्कूल अब तैयार हो चुका है। इस स्कूल का निर्माण 24 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और यह शैक्षिक वर्ष 2024 से छात्रों को शिक्षा प्रदान करेगा। स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, जिसमें कुल 200 छात्रों को शिक्षा देने की क्षमता है। इसमें 100 बालक और 100 बालिकाओं के लिए सीटें उपलब्ध होंगी। छात्रों की सुविधा के लिए बालक और बालिका छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है।
Ghaziabad News : स्कूल में ये है व्यवस्था
सीडीओ (Chief Development Officer) अभिनव गोपाल ने बताया कि इस स्कूल में कुल 16 कक्षाएं बनाई गई हैं। इसके अलावा, छात्रों को बेहतर शैक्षिक अनुभव देने के लिए लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और अन्य प्रयोगशालाओं की भी व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि दिव्यांग छात्रों को कम फीस में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी।
यह स्कूल 2018 में शासन को भेजे गए प्रस्ताव के बाद, 2024 में बनकर तैयार हुआ है। इससे पहले, दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के लिए मेरठ या दिल्ली जैसे अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था। अब, वे अपने ही जिले में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। एडमिशन की प्रक्रिया एप्लीकेशन के आधार पर की जाएगी। हालांकि, अभी ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसी शैक्षिक सत्र से स्कूल में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ट्यूबवेल पर ले जाकर मकान मालिक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
