Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले की फरीदनगर नगर पंचायत में दुकानों की नीलामी को लेकर विवाद गरमाता नजर आ रहा है। सभासदों और एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के बीच हुई कहासुनी का मामला सामने आया है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दरअसल, सभासदों, दिनेश सैनी, राकेश सैनी, बबलू गौतम, पिंकी देवी, गुलशन और शिवशंकर ने नीलामी प्रक्रिया पर गंभीर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि जब वे इस मामले में शिकायत करने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, तो वहां तैनात एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने उनसे बदसलूकी की।
Ghaziabad News : नगर विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सभासदों के अनुसार, कर्मचारी ने दिनेश सैनी को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने इस मुद्दे पर आपत्ति उठाई तो “मारते-मारते मोर बना देगा।” यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे इस विवाद ने और तूल पकड़ी है। आक्रोशित सभासदों ने पहले नगर पंचायत कार्यालय और फिर मोदीनगर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और एसीपी को भी शिकायती पत्र दिया। सभासदों ने चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे।
वहीं, नगर पंचायत फरीदनगर के अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्रा ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि दुकानों की नीलामी पूरी तरह से नियमानुसार की गई है। उनका कहना है कि कुछ सभासद अपने लोगों को दुकानें दिलाने के लिए दबाव बना रहे थे, और जब उनकी इच्छाएं पूरी नहीं हो पाईं, तो उन्होंने मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : मोदीनगर के महामाया देवी मंदिर में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने की पूजा
