Ghaziabad News : मोदीनगर के सीकरी खुर्द स्थित ऐतिहासिक महामाया मंदिर में चल रहे मेले को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम पूजा गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मेला परिसर से हिंदू और सिख धर्म को छोड़कर अन्य धर्म के लोगों की दुकानों को हटाने की मांग की है।
Ghaziabad News : सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचने का खतरा
संगठनों का कहना है कि कुछ हिंदू दुकानदार अधिक किराए के लालच में अपनी दुकानें दूसरे समुदाय के लोगों को दे देते हैं, जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचने का खतरा हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे मेला परिसर में धर्म विशेष की दुकानें बढ़ने लगी हैं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती हैं।
Ghaziabad News : ज्ञापन में क्या बताया गया ?
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि ठिया नंबर 9B, 13B, 47, 55B और सीकरी मंदिर के सरकारी स्कूल के सामने कुछ दुकानें दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा, गेट नंबर 3 के बाहर भी कुछ दुकानें हैं, जिन्हें पहले प्रशासन ने बंद करवाया था, लेकिन बाद में फिर से खोल दी गईं।
संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि हर दुकान पर मालिक और कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखे जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति से बचा जा सके। इस दौरान संगठन के सदस्य विवेक, नरेश दीक्षित, दीपक, डिम्पल, पंकज कंसल, विक्रम, कृष्ण पाल, अरुण, सीमा, कविता चौधरी और राज वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : मोदीनगर के महामाया देवी मंदिर में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने की पूजा
