संवाददाता:- सत्येंद्र राघव
Ghaziabad Big News: यूपी के जिला गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस की जांच में कई बड़े राज खुलकर सामने आए हैं। मृतका के पिता ने पुलिस को कई अहम बातें भी बताई हैं। बताया कि फराज ने उनकी बेटी से शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में मना कर दिया था।
विस्तार में
Ghaziabad Big News: मिली जानकारी के मुताबिक फराज नामक युवक जो दिल्ली का निवासी था जो कि पिछले चार पांच वर्षों से गाजियाबाद की एक युवती के संपर्क में था संपर्क में रहने के दौरान युवती की अपने साथ शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में पूरी तरह फंसा लिया और उसका शारीरिक मानसिक व आर्थिक शोषण करता रहा उसके बाद फराज ने युवती को धर्मांतरण के लिए भी मजबूर किया था। उसे मुस्लिम धर्म अपनाने उसकी रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें दी नमाजपढ़ना सिखाया जिसके फल स्वरुप युवती ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढ़ना शुरू कर दिया बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गया पिता के मना करने के बावजूद भी युवती फराज के प्यार में पूरी तरह से पागल थी।
युवती को लगवा दी ड्रग्स की लत
Ghaziabad Big News: फराज युवती का फायदा उठाते हुए उसे दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत व मजबूरी वह कर्ज में फंसे हुआ बात कर उसे करीब 6 लाख 50 हजार रुपए भी ले लिया और युवती को मंकी ड्रक्स नशे की लत भी लगा दी इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई जिसके बाद उसका गर्भपात भी कराया घटना से कुछ दिन पहले आरोपी एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती की हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात की इसके बाद युवती के घर वालों ने मना कर दिया जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई और खुद को आग लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Big News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट पर लगा सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com