GDA News : गाजियाबाद जिले के 61 गांवों की किस्मत अब बदलने वाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के दायरे में इन गांवों का विकास अब शहर की तरह किया जाएगा। ये गांव मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न फेरीफरल एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित हैं, और अब तक ये जिला पंचायत के क्षेत्र में आते थे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इन गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) बोर्ड की 168वीं बैठक की अध्यक्षता मेरठ मंडल आयुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न फेरीफरल एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ स्थित 500-500 मीटर के क्षेत्र में आने वाले 61 गांवों को GDA के दायरे में शामिल किया जाएगा। इसके बाद इन गांवों का विकास अब शहर की तर्ज पर होगा।
GDA News : 61 गांवों का विकास शहर जैसा होगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईस्टर्न फेरीफरल एक्सप्रेसवे के किनारे 29 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे 32 गांवों को GDA में शामिल किया जाएगा। बोर्ड द्वारा प्रस्ताव को पास किए जाने के बाद अब इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन गांवों का शहर की तरह विकास शुरू करेगा। इन 61 गांवों के GDA में शामिल होने के बाद प्राधिकरण की सीमा में अब कुल 229 गांव हो जाएंगे।
GDA News : इंडस्ट्री और रियल एस्टेट को मिलेगा फायदा
इन गांवों का GDA में शामिल होना विकास की गति को और तेज करेगा। सबसे बड़ा फायदा उद्योगपतियों को होगा, क्योंकि उन्हें अब आसानी से जमीन मिल सकेगी, जिससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही, गाजियाबाद में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए भी अब सस्ते प्लॉट उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़े…
GDA News : गाजियाबाद में घर बनाना होगा आसान, डिजिटल होगी नक्शा पास कराने की प्रक्रिया
