Ahemdabad Plane Crash : हाल ही में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने इस पर चिंता जताते हुए तुर्किए की एविएशन मेंटेनेंस एजेंसी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। रामदेव ने कहा कि यह जांच का विषय होना चाहिए कि कहीं यह हादसा किसी विदेशी साज़िश का हिस्सा तो नहीं था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे संवेदनशील मामलों में विदेशी एजेंसियों पर निर्भरता कम की जानी चाहिए।
Ahemdabad Plane Crash : तुर्किए की एजेंसी पर उठे सवाल
बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि तुर्किए की एक कंपनी विमानों के रखरखाव का काम करती है। ऐसे में यह संदेह स्वाभाविक है कि कहीं उसने दुश्मनी निकालने के लिए कोई साज़िश तो नहीं रची। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को एविएशन जैसे सेक्टर्स में विदेशी हस्तक्षेप सीमित करना चाहिए, खासकर तब जब किसी देश का झुकाव पाकिस्तान जैसे शत्रु राष्ट्र की ओर देखा गया हो।
Ahemdabad Plane Crash : क्यों उठ रहा है तुर्किए का नाम?
दरअसल, तुर्किए की एक प्रमुख एविएशन कंपनी Turkish Technic भारत की कुछ एयरलाइंस, जैसे कि एयर इंडिया और इंडिगो, को मेंटेनेंस और रिपेयर सर्विस प्रदान करती रही है। एयर इंडिया ने अपने Boeing 777 बेड़े की रखरखाव सेवाओं के लिए इस कंपनी की मदद ली थी, जिसमें बुनियादी निरीक्षण, मरम्मत और अपग्रेडिंग शामिल थे। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया, तो भारत में टर्किश टेक्निक का विरोध शुरू हो गया। इसके बाद एयर इंडिया ने भी इस कंपनी के साथ अपना करार समाप्त कर दिया और वैकल्पिक रूप से AIESL (Air India Engineering Services Ltd) और अन्य देशों की सेवाएं लेने लगी।
रामदेव का मानना है कि इस तरह के हादसों की निष्पक्ष और गहराई से जांच होनी चाहिए। साथ ही, एविएशन और डिफेंस जैसे अहम क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ताकि विदेशी एजेंसियों पर निर्भरता कम हो और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चूक न हो।
यह भी पढ़े…
Plane Crash : एयर इंडिया फ्लाइट एआई-171 क्रैश, 241 की मौत, सरकार ने बनाई हाई-लेवल जांच समिति
