UP News : आगरा जिले में एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फर्जी अकाउंट से आगरा पुलिस कमिश्नरेट को लेकर भ्रामक जानकारी और पक्षपातपूर्ण टिप्पणियां साझा की गईं, जिससे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है। इस फर्जी पोस्ट में यह आरोप लगाया गया कि आगरा कमिश्नरेट में पसंदीदा इंस्पेक्टरों को मनचाहे थानों की तैनाती दी जा रही है। पोस्ट में विभाग की आंतरिक प्रक्रियाओं पर भी सवाल खड़े किए गए। देखते ही देखते यह पोस्ट पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गई।
UP News : रवि दुबे के नाम से बनाई गई थी फर्जी ID
जिस नाम से यह फर्जी ID बनाई गई थी, वह रवि दुबे का था, जो विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े एक सम्मानित व्यक्ति हैं। जैसे ही 6 जून को उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से हुई, उन्होंने तत्काल पुलिस आयुक्त को सूचित कर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम थाना तुरंत हरकत में आया और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
UP News : डीसीपी सिटी ने दी जानकारी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि फर्जी अकाउंट रवि दुबे के नाम से बनाया गया था, और उन्होंने स्वयं इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल साइबर टीम उस अकाउंट से जुड़े तकनीकी विवरण जुटा रही है और यह जांच कर रही है कि इसके पीछे कौन व्यक्ति या समूह जिम्मेदार है। आगरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक या संदिग्ध सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम टीम को दें।
यह भी पढ़े…
