Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ आवासीय कॉलोनी में शनिवार को एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यहां राहगीरों को सड़क किनारे पन्नी में लिपटा एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
Ghaziabad News : कुत्ते नोच रहे थे शव
मौके पर पहुंची पुलिस को शव को आवारा कुत्ते नोचते हुए मिले। पुलिस ने तत्काल कुत्तों को भगाकर शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। शव सड़ चुका था, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि मृत्यु कई दिन पहले हुई होगी।
Ghaziabad News : पुलिस को हत्या की आशंका
पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को पहचान छिपाने के लिए इस इलाके में लाकर फेंका गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों और समय का स्पष्ट पता लगाया जा सके। फिलहाल, टीला मोड़ थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा सके।
यह भी पढ़े…
