Ghaziabad News : मोदीनगर के कादराबाद गांव निवासी और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कार्यरत 58 वर्षीय ब्रजेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव दिल्ली-मेरठ मार्ग पर संतपुरा कॉलोनी के पास सड़क किनारे मिला। परिजनों के अनुसार, ब्रजेश कुमार दो दिन पहले ड्यूटी पर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।
Ghaziabad News : पुलिस ने मामले में क्या कहा ?
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि सुबह संतपुरा कॉलोनी के पास सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त ब्रजेश कुमार के रूप में की। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, 16 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद
