Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो लोगों के बीच चर्च का विषय बना हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से ससुर, पति और देवर एक महिला को साड़ी से गर्दन फंसाकर बेरहमी से घसीट रहे हैं। वायरल वीडियो जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर गांव का बताया जा रहा है।
Uttar Pradesh News : ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला को उसके ससुराल में अक्सर पिटाई और प्रताड़ना का शिकार होने पड़ता है। भयभीत होकर उसने किसी अन्य व्यक्ति के घर में शरण ली थी। जब यह बात ससुराल पक्ष के लोगों को पता चली तो उन्होंने महिला को जबरन घर से बाहर खींचकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
Uttar Pradesh News : मामले में पुलिस ने लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह का कहना है कि बिलग्राम कोतवाली पुलिस को तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। अब तक आरोपी पति को हिरासत में लिया जा चुका है। अन्यों की तलाश जारी है। इस कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला को सुरक्षा प्रदान करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े…
Meerut News : नर्स को अगवा कर किया गैंगरेप, गजक खिलाकर किया था बेहोश
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।