UP Police News : हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों द्वारा फेरीवाले से जबरन खरबूजे लेने और पैसे न देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुद संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
UP Police News : क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिहानी के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी लखपत, फेरी लगाकर खरबूजे बेचते हैं। 1 मई को कोतवाली पिहानी में तैनात सिपाही अनुज कुमार और अंकित कुमार ने लखपत से खरबूजे लिए, लेकिन पैसे नहीं दिए। जब लखपत ने पैसे मांगे, तो सिपाहियों ने गाली-गलौज और धमकी दी कि आगे से ठेला नहीं लगाने देंगे। 2 मई को भी दोनों सिपाही फिर से लखपत के पास पहुंचे और फिर बिना पैसे दिए खरबूजे ले गए। इस बार भी लखपत की विनती का कोई असर नहीं हुआ।
UP Police News : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
परेशान लखपत अपने ठेले समेत पिहानी कोतवाली पहुंच गए और मामले की शिकायत की। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जिसमें वे रोते हुए अपनी आपबीती बता रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो सामने आने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ हरियावां को जांच सौंप दी। इसके बाद एसपी स्वयं शुक्रवार देर रात पिहानी कोतवाली पहुंचे और लखपत से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पूरा मामला जाना।
जांच में घटना सही पाई गई, जिसके आधार पर सिपाही अनुज कुमार और अंकित कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही लखपत की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे कुछ पुलिसकर्मियों की मनमानी और दबंगई से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि एसपी की त्वरित कार्रवाई ने यह भी साबित किया कि यदि साक्ष्य और शिकायत मजबूत हो, तो प्रशासन संवेदनशीलता से कार्रवाई करता है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : रिश्वतखोर महिला दरोगा नौकरी से बर्खास्त, डीआईजी ने दिए सेवा समाप्ति के आदेश
