UP Police News : कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए नौ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षकों (SI) को जिले के विभिन्न थानों व चौकियों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
UP Police News : तबादले की सूची में शामिल अधिकारी
महेश शर्मा – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर मेहंदीघाट चौकी भेजे गए।
रामजीलाल तिवारी – बने पचोर चौकी के नए प्रभारी।
नंदलाल – अब तैनात सदर कोतवाली में।
राकेश कुमार – की नियुक्ति तिर्वा कोतवाली में हुई।
शिवकिशोर– तालग्राम से स्थानांतरित होकर बने रोहली चौकी के इंचार्ज।
दिनेश कुमार – पूर्व में पचोर चौकी प्रभारी रहे, अब बने पाल चौराहा के नए प्रभारी (प्रदीप कुमार के प्रशिक्षण पर जाने के बाद)।
मेहंदीघाट के पूर्व चौकी प्रभारी – को स्थानांतरित कर जलालपुर पनवारा भेजा गया।
सुरेश चंद्र पाल और राकेश कुमार पटेल – दोनों को ठठिया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई (पूर्व में तिर्वा में तैनात थे)।
UP Police News : प्रभावी पुलिसिंग की दिशा में कदम
एसपी विनोद कुमार ने इन तबादलों के पीछे उद्देश्य बताया कि यह फेरबदल पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़, क्षेत्रीय जिम्मेदारी को संतुलित और कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े…
