Ghaziabad News : हाल ही में तुर्की द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन के विरोध में गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित सब्जी मंडी के फल व्यापारियों ने तुर्की से आयातित सेबों का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद स्थानीय बाजारों से तुर्की के सेब पूरी तरह गायब हो गए हैं। व्यापारियों को इस फैसले में आम जनता का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
Ghaziabad News : भारत-पाक तनाव और तुर्की का बयान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव और गहराया। इसी बीच तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन कर भारत विरोधी रुख अपनाया, जिससे देशभर के व्यापारियों और नागरिकों में आक्रोश फैल गया।
व्यापारियों के अनुसार, भारत में हर साल फसली सीजन के दौरान तुर्की से करीब 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये के सेब आयात किए जाते थे। अब यह आयात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। व्यापारी तुर्की के सेबों की जगह अब अन्य देशों और घरेलू स्रोतों से सेब मंगा रहे हैं। व्यापारियों ने साफ कहा है कि यह निर्णय केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना से प्रेरित है। हम भारत सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। जो भी देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा, उसके साथ किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : पुलिस जांच में खुलासे के बाद गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती गिरफ्तार
