Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के राजनगर स्थित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यालय में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी और पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की। यह बैठक बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर गाजियाबाद की पांच विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।
Ghaziabad News : भाईचारे और एकजुटता पर दिया जोर
इस अवसर पर मुनकाद अली ने सभी कार्यकर्ताओं से समाज में भाईचारे और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा और बसपा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। मुनकाद अली ने कहा कि हमें अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है। जब-जब प्रदेश में बसपा की सरकार रही है, तब-तब कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रही है और रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में प्रदेश में चहुंमुखी विकास होगा, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और जरूरतमंदों को पूर्व की भांति सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। मुनकाद अली ने यह भी बताया कि बहुजन समाज पार्टी अब केवल एक वर्ग नहीं, बल्कि सर्व समाज के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने के लिए कार्यकर्ताओं को निरंतर जुड़ाव बनाए रखने की जरूरत है।
Ghaziabad News : ये सभी लोग रहे मौजूद
इस खास मौके पर विजय सिंह प्रभारी मेरठ मंडल, मोहित आंनद प्रभारी मेरठ मंडल, रवि जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, मेघानंद प्रभारी मेरठ मंडल मौजूद रहे। कुलदीप कुमार जिला प्रभारी, हरवीर सिंह जिला प्रभारी, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला अध्यक्ष। मुनव्वर चौधरी, लेखराज बौद्ध, धीरज पंडित, वरूण, केपी सिंह, परमानंद गर्ग महानगर अध्यक्ष, दयाराम सेन, ओमवीर सिंह, सुनील सेन, जितेन्द्र कुमार लोनी, नवीन कुमार मुरादनगर, बलवीर सिंह साहिबाबाद, लख्मी सिंह गाजियाबाद। आलोक भारती, विधानसभा प्रभारी धर्मपाल सिंह, अजीत, आनंद चंद्रेश, देवेन्द्र वर्मा, महेंद्र सिंह, महेश राज, प्रदीप कुमार, पश्चिम उत्तर प्रदेश आदि लोग भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े…
