Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में सिहानीगेट थाना पुलिस ने देर रात एक एनकाउंटर के दौरान दो शातिर वाहन बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Ghaziabad News : एसीपी ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नंदग्राम, पूनम मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों वाहन बैटरी चोरी और पर्स लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कुल 23 चोरी की गई बैटरियां बरामद की हैं। घटना गाजियाबाद के पटेल नगर और लोहिया नगर में हुई बैटरी चोरी की सूचना के बाद सामने आई, जब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डीपीएस कट की ओर से आने वाले हैं। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे।
Ghaziabad News : बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
भागते हुए दोनों आरोपी हमदर्द ग्राउंड की ओर पहुंचे, जहां उनकी स्कूटी फिसल गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी आशु उर्फ आश मोहम्मद के पैर में लगी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पिछले तीन महीनों में दो पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके अलावा वे रात और दिन के समय गाजियाबाद व एनसीआर के विभिन्न इलाकों में खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करते थे। बैटरियों को बेचकर मिले पैसों से वे शराब खरीदते थे।
यह भी पढ़े…
