ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डॉ. विपिन ताडा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मवाना थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव और सठला चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों पर लाइसेंसी बंदूक और कारतूस छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप था।
Meerut News : ऑडियो ने खोली पोल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सठला गांव के एक युवक ने डीआईजी कलानिधि नैथानी से शिकायत की थी कि पुलिसकर्मी उससे बंदूक छोड़ने के लिए 2,500 रुपये और कारतूस छोड़ने के लिए 12,500 रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए बातचीत का प्रमाण भी पेश किया। डीआईजी के आदेश पर मामले की जांच सीओ स्तर पर कराई गई, जिसमें दोनों अधिकारियों पर लगे आरोप सही पाए गए।
Meerut News : कारतूसों की तस्करी का बड़ा खुलासा
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में लालकुर्ती थाना पुलिस और स्वाट टीम द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई है। कुछ दिन पहले चेकिंग के दौरान 12 बोर के 204 और 315 बोर के 30 कारतूस पकड़े गए थे। इस मामले में शारिब, हैदर खान और उवैद खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कारतूस नीरज बवाना गैंग को सप्लाई किए जा रहे थे। आरोपियों ने अपने अन्य चार साथियों के नाम भी उजागर किए हैं, जो फरार चल रहे हैं।
Meerut News : पुलिसकर्मियों को नहीं थी गैंग की भनक
जांच में सामने आया कि यह गैंग पिछले दो वर्षों से कारतूसों की तस्करी में सक्रिय था, लेकिन थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को इसकी जानकारी तक नहीं थी, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
यह भी पढ़े…
