Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-58 पर मौजूद ली आन होटल में एक बार फिर अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा पहले से सील किए गए होटल में मालिक द्वारा पिछले दरवाजे से अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। नई मंडी पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर होटल की घेराबंदी की गई। जब पुलिस ने पिछला दरवाजा खुलवाया, तो अंदर छह युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पूछताछ और उम्र सत्यापन के बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
Muzaffarnagar News : होटल मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से होटल मालिक पंकज पाल को गिरफ्तार कर थाने लाया है। होटल पहले से ही प्रशासन द्वारा नियम उल्लंघन के कारण सील किया जा चुका था, इसके बावजूद होटल मालिक ने अवैध रूप से संचालन जारी रखा। मामले में जानकारी देते हुए नई मंडी सीओ रूपाली राव ने बताया कि इस होटल को पहले भी सील किया गया था, लेकिन इसके बावजूद मालिक ने नियमों की अवहेलना कर अवैध गतिविधियां जारी रखीं। जिसके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
