Vijay Shah: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश दिया कि वे चार घंटे के भीतर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करें। कोर्ट ने मंत्री के बयान को ‘गटर की भाषा’ करार दिया और कहा कि यदि आदेश का पालन नहीं हुआ, तो अवमानना की कार्यवाही की जाएगी ।
मंत्रिमंडल से बर्खास्त
Vijay Shah: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के मंत्री विजय शाह के हालिया विवादास्पद बयान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस बयान को राष्ट्रविरोधी और भारतीय सेना की गरिमा के खिलाफ बताते हुए इसे देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर हमला करार दिया। पटवारी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।इसके अलावा, पटवारी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश (गाइडलाइंस) बनाई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विजय शाह को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से देखती है और जनता को गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि विजय शाह का बयान भाजपा की संकीर्ण मानसिकता और सांप्रदायिक विद्वेष को दर्शाता है।
मोहन यादव की चौकाने वाली चुप्पी
Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा, भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है। इस गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चुप्पी भी चौकाने वाली है और नेतृत्व पर सवाल भी खड़े करती है।
उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई करने, कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगने और इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था कर इन्हें गंभीर अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करने की मांग की।
नेम प्लेट पर कालिख पोती
Vijay Shah: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने एक बयान दिया, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक और अपमानजनक माना । इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे व्यापक आलोचना हुई।कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मंगलवार रात अपने समर्थकों के साथ भोपाल स्थित मंत्री विजय शाह के निवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मंत्री के नामपट्ट पर कालिख पोती और नारेबाजी की । इस प्रदर्शन में तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, मुजाहिद सिद्दीकी और मो. आमिर सहित कई लोग शामिल थे।
