Noida News : नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-11 स्थित मदर डेयरी चौराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनू भारद्वाज पुत्र डालचंद भारद्वाज के रूप में हुई है, जो कई लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित था।
Noida News : पुलिस चेकिंग के दौरान मिली सफलता
दरअसल, पुलिस टीम सेक्टर-11 मदर डेयरी के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सेक्टर-56 टी-पॉइंट की ओर से आ रहा एक बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर आरोपी बाइक मोड़कर भागने लगा, लेकिन असंतुलन के कारण गिर गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Noida News : बड़ी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), चोरी की बाइक और भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी बरामद की है। जिसमें 2 सोने की मांग टीका, 2 जोड़ी सोने के कान के कुंडल 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 1 सोने का गले का हार, 3 जोड़ी सोने के टॉप्स, 2 सोने की नाक की लोंग, 3 सोने की चेन, 1 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने के कड़े, 1 मंगलसूत्र, अन्य बहुमूल्य ज्वेलरी शामिल है।
Noida News : अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि सोनू भारद्वाज राह चलते लोगों से लूटपाट करता था और मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह बरामद ज्वेलरी को ठिकाने लगाने की फिराक में था। प्रारंभिक जांच में उसके खिलाफ चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट समेत कुल 10 मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि हुई है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़े…
