Rinku Singh : IPL 2025 के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हराया। इस मुकाबले के बाद मैदान पर एक अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला, जब DC के स्पिनर कुलदीप यादव और KKR के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह आपस में बातचीत करते हुए कैमरे में कैद हुए। बातचीत के दौरान कुलदीप ने रिंकू को मजाक में दो थप्पड़ मार दिए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rinku Singh : मजाक या मर्यादा से बाहर?
मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत और मजाक आम बात है। लेकिन इस घटना में जब रिंकू किसी बात पर जोर से हंसे, तो कुलदीप ने उन्हें हल्के अंदाज़ में दो बार थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, यह दोस्ती और मज़ाक के दायरे में ही था, लेकिन रिंकू सिंह का चेहरा पल भर के लिए गंभीर हो गया, जिसे देखकर फैंस ने इस पर आपत्ति जताई है। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कई लोगों ने कुलदीप की इस हरकत को “अनुचित” और “अव्यवसायिक” बताया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/zxEVCyw8CdT0wqWo.mp4?_=1गौरतलब है कि कुलदीप यादव और रिंकू सिंह दोनों उत्तर प्रदेश से हैं और घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से साथ खेलते आ रहे हैं। टीम इंडिया में भी ये दोनों खिलाड़ी एक साथ खेल चुके हैं। बावजूद इसके, फैंस को यह व्यवहार पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे अनुशासनहीनता करार दिया।
यह भी पढ़े…
