Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां प्यार में धोखा मिलने से गुस्साई युवती ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। दरअसल, प्रेमी के दूसरी जगह शादी करने की खबर मिलने से युवती परेशान थी। जिसके बाद उसे प्रेमी को मिलने बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। ये घटना बीते दिन रविवार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक होटल की है।
Muzaffarnagar News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में रहने वाले एहतशाम उर्फ बबलू (21) और युवती (22) के बीच पिछले 8 साल से रिलेशन था। हाल ही में एहतशाम की शादी मेरठ जिले के सिवाल खास गांव की एक युवती से तय हो गई। इस बात से परेशान प्रेमिका ने धोखे का बदला लेने के लिए एहतशाम को मिलने बुलाया। सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में दोनों के बीच बहस हुई। इस बीच गुस्से में लड़की ने धारदार हथियार से एहतशाम के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एहतशाम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले में पुलिस का कहना है कि युवती ने आरोप लगाया कि एहतशाम ने उसे धोखा दिया और किसी और से शादी करने का फैसला कर लिया था। अभी दोनों घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
वहीं युवती का कहना है कि घटना होटल में हुई है जबकि एहतशाम ने कहा कि गाड़ी के अंदर उस पर हमला किया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
यह भी पढ़े…
UP IPS Transfer News : नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 जिलों के बदले अधिकारी, देखें लिस्ट
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।