Meerut News : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद के एक डॉक्टर पर हापुड़ के युवक से ढाई लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा है। टेस्ट में फेल होने पर डॉक्टर ने रकम तो लौटा दी, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Meerut News : ये है पूरा मामला?
हापुड़ जिले के गांव गोयना निवासी मुकेश कुमार ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे हिमांशु सिंह का 2 मई को पुलिस भर्ती परीक्षा का मेडिकल टेस्ट था। इस टेस्ट में हिमांशु को अनफिट घोषित कर दिया गया। इसके बाद मुकेश कुमार के छोटे बेटे पुष्पेंद्र की मुलाकात अनुभव नाम के एक युवक से हुई, जिसने हिमांशु की मदद कराने की बात कही और उन्हें गाजियाबाद के कविनगर थाने की पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले डॉ. सुरेश से मिलवाया। डॉ. सुरेश ने भरोसा दिलाया कि वह मेडिकल टेस्ट में पास करवा देगा, लेकिन इसके लिए ₹2.5 लाख रुपये की मांग की। परिवार ने तय रकम डॉक्टर को सौंप दी।
Meerut News : पैसे लिए, चयन नहीं हुआ
रुपये देने के बावजूद हिमांशु का चयन नहीं हो सका। जब परिवार ने डॉक्टर से संपर्क कर रकम वापस मांगी, तो डॉक्टर ने पैसे लौटा दिए। लेकिन इसके बाद मुकेश कुमार को संदेह हुआ कि डॉक्टर ने और लोगों से भी इसी तरह ठगी की हो सकती है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
