Karachi News: पाकिस्तान में इस समय खौफ का माहौल इस कदर है कि वहां से बार-बार धमाके की खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तान में हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं, ताजा जानकारी के अनुसार, कराची में गुरुवार दोपहर एक तेज़ धमाका हुआ, जिससे शहर में अफरातफरी मच गई। यह धमाका लाहौर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के कुछ ही घंटों बाद हुआ है, जहां तीन तेज धमाकों ने पहले ही लोगों में दहशत फैला दी थी।
स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक, कराची में हुए धमाके को मिसाइल हमला बताया जा रहा है, हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। कराची के कई इलाकों में सायरन बजने और सुरक्षा बलों की तैनाती की खबरें हैं। प्रशासन ने कुछ क्षेत्रों को अलर्ट पर रख दिया है और आम नागरिकों को घटनास्थल के पास न जाने की सलाह दी गई है।
Karachi News: भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद बढ़ा तनाव
इससे पहले भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इन हमलों में बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाकों को निशाना बनाया गया था। पाकिस्तान ने इन कार्रवाइयों को ‘युद्ध जैसी हरकत’ बताया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी के चलते वह कोई ठोस कदम नहीं उठा सका।
Karachi News: आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक पाकिस्तान की सेना या सरकार की ओर से कराची और लाहौर में हुए धमाकों पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सुरक्षा बलों की हलचल और स्थानीय स्तर पर लगाई गई पाबंदियों से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि स्थिति गंभीर है। नागरिकों से शांत रहने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
