Ghaziabad News: नंदग्राम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अतिक्रमण हटाने और पॉलीथिन जब्ती अभियान के दौरान नगर निगम की टीम पर हुए हमले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। नगर निगम सिटी जोन की टीम जैसे ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंची, स्थानीय लोगों का विरोध शुरू हो गया। विरोध इतना बढ़ गया कि एक गन्ना जूस विक्रेता द्वारा निगम सुपरवाइजर पर हमला कर दिया गया, जिसमें अधिकारी के हाथ की हड्डी टूट गई।
घटना उस समय हुई जब निगम कर्मियों ने गन्ने की ठेली चला रहे आशीष यादव का ठेला हटाया और सुपरवाइजर दीपक भारती ने उसका पांच हजार रुपये का चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आशीष ने कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मिलकर दीपक पर गन्ने से हमला कर दिया। घटना की सूचना वायरलेस पर मिलते ही टीम मौके पर लौटी और हमलावरों को पकड़ लिया।
तीन आरोपी हिरासत में, मेडिकल जांच में खुलासा
Ghaziabad News: पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष यादव समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। सुपरवाइजर दीपक भारती को उपचार के लिए भेजा गया, जहां जांच में उनके हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। नगर निगम की ओर से नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया गया है।
बार-बार लगते हैं अतिक्रमण
Ghaziabad News: नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही अतिक्रमण हटाया जाता है, कुछ ही समय में दोबारा दुकानें लग जाती हैं। मालीवाड़ा और बस अड्डा समेत अन्य इलाकों में हाल ही में हटाए गए अतिक्रमण दोबारा उभर आए हैं। अधिकारियों ने व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की थी, और कुछ हद तक सफलता भी मिली, लेकिन स्थिति फिर से जस की तस हो गई है।
अभियान जारी, मॉनिटरिंग भी शुरू
Ghaziabad News: नगर निगम ने सभी जोनों में दो-दो दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पॉलीथिन की जब्ती भी की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि हर जोन में कार्रवाई के बाद कर्मचारियों को मॉनिटरिंग के लिए भेजा जा रहा है, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके।
पुराना इतिहास भी रहा है विवादित
Ghaziabad News: इससे पहले भी अगस्त 2024 में चौधरी मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर एक महिला द्वारा डंडे से हमला किया गया था। इस तरह की घटनाएं नगर निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
