UPSC Exam : गाजियाबाद यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 शनिवार, 25 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं, जिनका सभी अभ्यर्थियों को कड़ाई से पालन करना होगा।
गाजियाबाद जिले में परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सुरक्षा और परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले को तीन जोन में विभाजित किया गया है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा न आ सके।
परीक्षा केंद्र और निगरानी व्यवस्था
UPSC Exam : एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, जीजीआईसी विजयनगर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएम दीपक मीणा और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने की। इस दौरान बताया गया कि जिले में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर निगरानी के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं:
UPSC Exam : 1.) 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट
2.) 7 जोनल मजिस्ट्रेट
3.) 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट
4.) 51 एलआईओ (स्थानीय निरीक्षण अधिकारी)
5.) पुलिस और महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती
परीक्षा दो पालियों में आयोजित
UPSC Exam : परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी
1.) प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
2.) द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पंखे, पीने का पानी, और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कड़े दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य
UPSC Exam : UPSC की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ आदि का केंद्र में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
1.) परीक्षार्थी परीक्षा समय से कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें।
2.) एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी (ओरिजिनल) अनिवार्य रूप से साथ लाएं।
3.) किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना लाएं, क्योंकि केंद्रों पर क्लॉक रूम की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दें।
