Rahul Gandhi : पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक नागरिक इलाकों पर की गई गोलीबारी और हमलों के बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे। यहां उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में हालिया हमलों से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और संवेदना प्रकट की।
राहुल गांधी की यह यात्रा जम्मू-कश्मीर का एक माह में दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे, जहां उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के घायलों से मुलाकात की थी। उस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। पुंछ में राहुल गांधी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का दौरा किया, जिसे हालिया गोलीबारी में नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा, वे एक मंदिर, एक मदरसे और एक ईसाई मिशनरी स्कूल भी गए जो हमले से प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि राहुल गांधी पीड़ित परिवारों और स्थानीय नागरिक समाज के लोगों से भी मिले।
कर्रा ने कहा कि राहुल गांधी पहले ऐसे राष्ट्रीय नेता हैं जो इन पीड़ित परिवारों से मिलने सीधे उनके घर पहुंचे और उनके दर्द में सहभागी बने। इससे पहले, भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से पुंछ समेत कई सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी शुरू हो गई थी।
7 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी हमलों में जम्मू-कश्मीर में 28 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें अकेले पुंछ जिले से 13 लोग शामिल थे। इन हमलों में 70 से अधिक लोग घायल हुए। लगातार हमलों के चलते हजारों लोगों को अपने घर छोड़कर सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, जिससे LoC पर गोलीबारी को विराम मिला।
यह भी पढ़े…
UP News : कौन है ओलंपियन वंदना कटारिया ? जिन्हें डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया सम्मानित
