ISI Agents in India: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से मोहम्मद हारुन नामक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है। हारुन पर दोहरी जिंदगी जीने, पाकिस्तान में गुप्त रूप से निकाह करने और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
तीन बच्चों के पिता हारुन ने अपने परिवार को बिना बताए वर्ष 2022 में पाकिस्तान जाकर अपनी बुआ की तलाकशुदा बेटी सुमेरा से दूसरी शादी कर ली थी। यह बात तब सामने आई जब वह बार-बार पाकिस्तान जाने की जिद करने लगा। पहली पत्नी को जब उसकी दूसरी शादी की जानकारी मिली तो उसने उससे दूरी बना ली।
पांच बार पाकिस्तान की यात्रा, आखिरी बार अप्रैल में लौटा
ISI Agents in India: परिवार के मुताबिक, हारुन 2022 से 2025 के बीच पांच बार पाकिस्तान गया। आखिरी बार वह 5 अप्रैल को गया था और 25 अप्रैल को वापस लौटा। खास बात यह है कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीन दिन बाद ही पाकिस्तान से लौटा था, जिससे उसकी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों का शक और गहरा हो गया।
ATS ने सादी वर्दी में की गिरफ्तारी
ISI Agents in India: बुधवार रात यूपी एटीएस के दो अधिकारी सादे कपड़ों में हारुन की मां के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को बताया कि वे उन लोगों की जांच कर रहे हैं जो पाकिस्तान से हाल में लौटे हैं। इसके बाद हारुन को घर से बुलाकर पूछताछ की गई और फिर कार में बैठाकर ले जाया गया। अगले दिन परिवार को सूचना दी गई कि हारुन को जासूसी के आरोप में लखनऊ कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
परिवार को यकीन नहीं, मोहल्ले में मचा हड़कंप
ISI Agents in India: हारुन की गिरफ्तारी के बाद से सीलमपुर में चर्चा का माहौल गर्म है। पड़ोसियों के सवालों से परेशान होकर उसका परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा। मां रुकैया और भाइयों को यकीन नहीं कि हारुन जासूसी में शामिल हो सकता है। परिवार का दावा है कि हारुन सिर्फ अपनी दूसरी पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था और उसका किसी संदिग्ध गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है।
पाकिस्तानी उच्चायोग कर्मचारी से संपर्क का संदेह
ISI Agents in India: एटीएस को संदेह है कि हारुन पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुज्जमिल के संपर्क में था, हालांकि परिवार ने इससे अनभिज्ञता जताई है। यह भी स्पष्ट किया कि हारुन ने कभी किसी और व्यक्ति को पाकिस्तान भेजने का प्रयास नहीं किया।
आगे की जांच जारी
ISI Agents in India: यूपी एटीएस अब यह जांच कर रही है कि हारुन की पाकिस्तान यात्रा का असल मकसद क्या था, वह किन-किन लोगों के संपर्क में था, और उसकी गतिविधियों का कोई सीधा लिंक आतंकी संगठनों से तो नहीं है।
