Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर निवासी रिजवान के रूप में हुई है, जो लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है।
Ghaziabad News : एक बदमाश के पैर में लगी गोली
मामले में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस को पटेल नगर और लोहिया नगर क्षेत्रों में लूट की घटनाओं में शामिल बदमाशों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने डीपीएस कट पर चेकिंग के लिए बैरिकेडिंग शुरू की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की गई। बदमाशों ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया, लेकिन तेज़ रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश रिजवान को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने फरार साथी के साथ मिलकर गाजियाबाद और हरियाणा में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। रिजवान पर कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Ghaziabad News : बरामद हुए नकद, जेवर और चोरी की बाइक
पुलिस ने रिजवान के कब्जे से ₹7,000 नकद, एक मोबाइल फोन, सोने का जेवर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़े…
