Ghaziabad News: नगर निगम के उद्यान विभाग ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट में पेड़-पौधों की सिंचाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। सभी जोनों में टीमें सक्रिय रूप से सिंचाई का कार्य कर रही हैं, जिससे हरियाली बनी रहे और पौधे सुरक्षित रहें।
उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि बीते दिनों आई आंधी से कई ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में लगे पौधों को नुकसान पहुंचा था। निगम की टीमें पांचों जोनों का निरीक्षण कर रही हैं और इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस दौरान पार्कों में गिरे पेड़ों को भी हटवा दिया गया है, जिससे क्षेत्र की साफ-सफाई और सुरक्षा बनी रहे।
डॉ. अनुज ने आगे बताया कि मानसून से पहले वृहद स्तर पर पौधरोपण की योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हजारों नए पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए प्रधान माली और मालियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
निगम द्वारा कार्य की निगरानी हेतु तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। 311 मोबाइल एप के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है, ताकि कार्य में कोई लापरवाही न हो और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।
नगर निगम का यह प्रयास शहर को हराभरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शहरवासी भी इस पहल से उत्साहित हैं और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।
