India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। जहां एक ओर भारतीय सेना लगातार आतंकियों की नापाक कोशिशों को नाकाम कर रही है, वहीं आम जनता और फिल्मी सितारे भी सेना के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सेना के साहस और समर्पण की तारीफ करते हुए उन्हें ‘रियल हीरो’ बताया है। दरअसल, आज संजय दत्त ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश अब आतंकी हमलों को और बर्दाश्त नहीं करेगा।
India-Pakistan War : हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो कभी नहीं झुकता
अभिनेता संजय दत्त ने आगे लिखा कि हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या राष्ट्र से नहीं, बल्कि उन आतंकियों से है जो अराजकता और विनाश के रास्ते पर हैं। आगे संजय दत्त ने आतंकियों को कायर बताते हुए लिखा कि ये आतंकवादी हिंसा के पर्दे के पीछे छिपे कायरों के अलावा और कुछ नहीं हैं। वो परछाई से हमला करते हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ जाएगा कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो कभी नहीं झुकता।
संजय दत्त ने भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए लिखा कि मुझे अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। वे सिर्फ सीमाओं की नहीं, बल्कि हर बच्चे के सपनों, हर परिवार की शांति और देश की आत्मा की रक्षा कर रहे हैं। वे सच्चे नायक हैं और मैं उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल सैनिकों की लड़ाई नहीं, बल्कि हर भारतीय नागरिक की लड़ाई है। हमें एकजुट होकर खड़ा होना होगा। हम डरेंगे नहीं। यह लड़ाई आज खत्म नहीं हो सकती, लेकिन हमारी एकता और संकल्प शाश्वत है। जरूरत पड़ी तो हर संभव तरीके से देश की सेवा करेंगे। हम एक हैं, हम मजबूत हैं और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता।
यह भी पढ़े…
