IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस बार सेमीफाइनल मैच में कड़ी टक्कर की उम्मीद थी लेकिन मैच की शुरुआत में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। लेकिन अभी भारत के लिए ये राह इतनी आसान नजर नहीं आ रही है। इस दौरान कुछ ऐसा भी हो गया, जिसने हर किसी को चौंका दिया, जो शायद ही इससे पहले कभी देखने को मिला हो। दरअसल, टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा ने अपनी ही एक गेंद पर रन लेने की कोशिश कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को रोक दिया और उन्हें पूरी तरह से जकड़कर रन ही नहीं लेने दिया।
IND vs AUS : लाबुशेन को जकड़कर दौड़ने से रोका
इस वाक्य का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पारी को संभाले हुए है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई और टीम 100 रनों के पार भी पहुंच गई। तभी पारी के 21वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को रन लेने का मौका मिला। ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ ने जडेजा की गेंद पर ऑन ड्राइव खेला लेकिन जडेजा ने अपने दाईं ओर जाते हुए गेंद को रोकने की कोशिश की। गेंद उनके पैर से लगकर शॉर्ट मिडविकेट की ओर चली गई। इसी बीच स्मिथ और लाबुशेन रन की कोशिश करने लगे। अब स्मिथ तो अपनी क्रीज से एक-दो कदम बाहर निकले भी लेकिन जडेजा और लाबुशेन एक-दूसरे से टकरा गए और यहीं पर भारतीय गेंदबाज ने अपने दोनों हाथों से लाबुशेन को जकड़कर दौड़ने से रोक दिया।
इतने देर में फील्डर ने आकर गेंद को लपक लिया और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से 1 रन लेने का मौका निकल गया। जडेजा तो इस बात पर हंसने लगे लेकिन स्टीव स्मिथ को इस पर गुस्सा आ गया और वो अंपायर से आपत्ति जताने लगे। हालांकि, अंपायर ने इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इसका नुकसान हुआ। इसके बाद अगली 4 गेंदों पर भी कोई रन नहीं आया और ये ओवर मेडन निकल गया।
IND vs AUS : टीम इंडिया 5 रन की पेनल्टी से बची ?
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ये आईसीसी के किसी कानून का उल्लंघन है ? क्या टीम इंडिया को सजा मिलेगी ? आईसीसी का कानून कहता है कि अगर कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज को रन लेने से रोकता है तो इसे खेल में बाधा पहुंचाने का दोषी माना जाएगा और इसके चलते फील्डिंग टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी। साथ ही उस गेंद भी अमान्य घोषित होगी, जिसके चलते गेंदबाज को ओवर में एक और गेंद डालनी होगी। लेकिन अंतर ये रहा कि अंपायर ने इसे गंभीर उल्लंघन नहीं मान रहे और शायद इसलिए टीम इंडिया 5 रन की पेनल्टी से बच गई।
यह भी पढ़े…
IND vs AUS : दूधेश्वर नाथ मंदिर में गुरुकुल के छात्रों ने टीम इंडिया की जीत के लिए किया हवन
