Lokhitkranti

UP News : रिंकू सिंह को यूपी सरकार ने दिया ऐसा तोहफा, सुनकर कहेंगे…वाह क्या बात हैं ?

UP News : बल्लेबाजी में दिखाए दम का मिल रहा इनाम

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की पेशकश की है। योगी सरकार ने उन्हें खेल कोटे के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद का ऑफर दिया है। रिंकू सिंह को यह प्रस्ताव उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दिया गया है। इस फैसले को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को आदेश जारी किया है जिसमें आवश्यक मेडिकल जांच और औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

UP News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?

आदेश के अनुसार, रिंकू सिंह की नियुक्ति उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता की सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत की जा रही है। यह फिलहाल एकतरफा शासनादेश है, यानी रिंकू को मेडिकल सहित जरूरी दस्तावेज और हलफनामा जमा कर औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। शिक्षा निदेशालय के इस फैसले से साफ है कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों को न सिर्फ मान-सम्मान देना चाहती है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों में भी भागीदार बना रही है। रिंकू की इस नई भूमिका को लेकर खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्साह देखा जा रहा है।

अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह ने क्रिकेट के मैदान पर कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। सबसे पहले उन्होंने डीसी मैदान पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूल वर्ल्ड कप में “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब जीतकर खुद को साबित किया था। आईपीएल 2023 में कोलकाता की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को चमत्कारी जीत दिलाई थी। इसके बाद वह भारतीय T20 और वनडे टीम के सदस्य बने। हाल ही में उन्होंने यूपी की मछलीशहर से सांसद बनीं प्रिया सरोज से सगाई की थी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 13 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ खरीदा गया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और सफलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े-

UP News : छात्रा के साथ टीचर ने किया ऐसा घिनौना काम, सुनकर दहल जाएगा दिल

Anshika Gupta
Author: Anshika Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मांस-मछली नहीं खाने वाले चिंता न करें, प्रोटीन से भरे पड़े हैं ये 10 वेज फूड्स बालों के झड़ने को रोकने के लिए, आप इन तरीकों को अपना सकते हैं: लिवर को स्वस्थ कैसे रखें: मजबूत लिवर के लिए सरल उपाय i हल्दी के सेवन करनें के क्या हैं 7 बडे फायदे। प्रियंका चोपडा अपने भाई सिध्दार्थ चोपडा के वेडिंग फंक्शन में खुब एंजौय करती नजर आ रही हैं। मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी। अँधेरा होने के बाद ना करें इन 3 चीज़ों का दान, खाली हो जाएगी तिजोरी। घर में इस जगह लगाएं शीशा पैसों से भर जाएगी तिजोरी। घर में ठीक करा लें यह 3 चीज़ें, हाथ में टिकने लगेगा पैसा। नीम करोली बाबा कह गए, अच्छे दिन आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 संकेत। मेन्टल हेल्थ की दुश्मन है ये आदतें, धीमी हो जाती है दिमाग की रफ़्तार। ज्यादा गुस्सा करने से कमज़ोर हो जाता है शरीर का यह अंग कितने घंटे सोता है मोर सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश सपने में ये 4 चीज़ें दिखें तो समझ लें आप बर्बाद होने वाले हैं बेहद पवित्र है ये 7 पौधे, घर में लगाने से आती है समृद्धि क्या है दिया जलाने का सही समय, और तरीका उत्तर कोरिया के तानाशाह द्वारा बनाए गए अजीबो-गरीब कानून