UP News : बल्लेबाजी में दिखाए दम का मिल रहा इनाम
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की पेशकश की है। योगी सरकार ने उन्हें खेल कोटे के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद का ऑफर दिया है। रिंकू सिंह को यह प्रस्ताव उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दिया गया है। इस फैसले को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को आदेश जारी किया है जिसमें आवश्यक मेडिकल जांच और औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
UP News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
आदेश के अनुसार, रिंकू सिंह की नियुक्ति उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता की सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत की जा रही है। यह फिलहाल एकतरफा शासनादेश है, यानी रिंकू को मेडिकल सहित जरूरी दस्तावेज और हलफनामा जमा कर औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। शिक्षा निदेशालय के इस फैसले से साफ है कि सरकार राज्य के खिलाड़ियों को न सिर्फ मान-सम्मान देना चाहती है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों में भी भागीदार बना रही है। रिंकू की इस नई भूमिका को लेकर खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्साह देखा जा रहा है।
अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह ने क्रिकेट के मैदान पर कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। सबसे पहले उन्होंने डीसी मैदान पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूल वर्ल्ड कप में “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब जीतकर खुद को साबित किया था। आईपीएल 2023 में कोलकाता की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को चमत्कारी जीत दिलाई थी। इसके बाद वह भारतीय T20 और वनडे टीम के सदस्य बने। हाल ही में उन्होंने यूपी की मछलीशहर से सांसद बनीं प्रिया सरोज से सगाई की थी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 13 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ खरीदा गया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और सफलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
UP News : छात्रा के साथ टीचर ने किया ऐसा घिनौना काम, सुनकर दहल जाएगा दिल
